G-777G0H0RBN
Tuesday, March 18, 2025

मोबाइल बोनाजा सेल: Realme के इन स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें

नई दिल्ली: ओप्पो के सब-ब्रांड Realme ने अपने मोबाइल बोनांजा सेल की घोषणा की है. इस सेल में रियलमी के स्मार्टफोन पर कई तरह के ऑफर्स मिलेंगे. सेल 25 मार्च से शुरू हो रही है और 28 मार्च तक चलेगी. इस दौरान अमेजन, फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइटस पर रियलमी के फोन पर छूट मिलेगी. रियलमी मोबाइल बोनांजा सेल के दौरान जिन स्मार्टफोन्स पर छूट दी जाएगी, उसमें Realme 3, Realme 2 Pro और Realme U1 का नाम शामिल है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

इस सेल में रियलमी 3 500 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है, हालांकि इसके लिए आपको एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा. बता दें कि रियलमी 3 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. कंपनी ने दावा किया है कि लॉन्चिंग के बाद से अभी तक रियलमी 3 के 3 लाख 11 हजार 800 यूनिट्स बिक चुके हैं. इस फोन के ग्रेडियंट ब्लू वेरियंट की पहली सेल 26 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी.

इस सेल में Realme 2 Pro को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जबकि इस समय इस फोन की कीमत 12,990 रुपये है और इस फोन को भाकत में 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. यह फोन फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और दुकान पर छूट के साथ मिलेगा.

अब रियलमी के दमदार प्रोसेसर वाले फोन Realme U1 की बात करें तो इस फोन को भारत में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन इस सेल के दौरान यह फोन 9,990 रुपये में मिलेगा. इस फोन को अमेजन, रिटेल स्टोर और रियलमी की साइट से खरीदा जा सकेगा. बता दें कि हाल ही में रियलमी ने नई दिल्ली में अपना पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर खोला है. साथ ही इस साल के अंत तक 25 अन्य सर्विस खोलने की प्लानिंग है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles