रायबरेली, राजसत्ता एक्सप्रेस। मजदूरों पर छिड़ी बस पॉलिटिक्स में भाजपा की तारीफ करने वाली और अपनी ही पार्टी के खिलाफ जाने वाली विधायक अदिति सिंह पर निलंबन की गाज गिरी है। कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सदर विधायक अदिति सिंह को कांग्रेस की महिला विंग की महासचिव पद से भी हटा दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद अदिति सिंह ने अपने ट्विटर प्रोफाइल की फीचर फोटो हटा दी है, साथ ही ट्विटर पर अपने बारे में दिए गए परिचय में से कांग्रेस का नाम मिटा दिया है। कांग्रेस द्वारा उठाए गए कदम पर अदिति सिंह ने कहा कि मैं फैसले का स्वागत करती हूं। अदिति ने कांग्रेस और भाजपा के बीच मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली बसों पर छिड़ी बहस के बीच ट्वीट कर अपनी ही पार्टी को घेरा था।
कांग्रेस ने अदिति सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। अदिति सिंह को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन विधायक ने पार्टी को कोई जवाब अभी तक नहीं दिया है। सूत्रों के मुताबिर फिलहाल वह पार्टी और पार्टी के महिला विंग के महासचिव पद से निलंबित रहेंगी।
इसे भी पढ़ें: अदिति सिंह के ऐसे बयानों पर कांग्रेस मौन क्यों रहती है
बताते चलें कि अदिति सिंह ने कांग्रेस और भाजपा के बिच बस पर छिड़ी सियासत के बीच ट्वीट किया था, ”अगर बसें हैं तो राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र में क्यों नहीं लगाईं? इस कोरोना के इस संकट की घड़ी में निम्न सियासत न करें।” अदिति सिंह ने ट्वीट किया था, ”आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत? एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व ऐबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, यह कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई?’
अदिति ने दूसरे ट्वीट में लिखा था, ‘कोटा में जब यूपी के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें। तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक ना छोड़ पाई, तब योगी आदित्यनाथ जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।’
इसे भी पढ़ें: Bus Politics: श्रमिकों की सिसकियों पर सियासत की सुनामी
अदिति ने कांग्रेस के खिलाफ किए थे ये ट्वीट
आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत,एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।
— Aditi Singh (@AditiSinghINC) May 20, 2020
हम अदिति को कांग्रेस का विधायक नहीं मानते
कांग्रेस के रायबरेली जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी का कहना है कि सदर विधायक अदिति सिंह को पहले ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जा चुका है। हमारी पार्टी उन्हें कांग्रेस का विधायक ही नहीं मानती। उन्होंने पार्टी का कहना ना मानकर हमेशा पार्टी लाइन से हटकर काम किया, जो कि गलत है।