उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग के 1.50 लाख रिक्त पदों पर भर्ती, सीएम योगी ने दिया निर्देश …
उत्तर प्रदेश के CM योगी सोमवार को मुरादाबाद में 86वें पुलिस उपाधीक्षकों की पासिंग आउट परेड में भाग लिए । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षक की पासिंग आउट परेड के कार्यक्रम में मौजूद समस्त गणमान्य महानुभावों का मैं हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं।
CM योगी बोले, पुलिस के लगभग 1.50 लाख पद रिक्त थे, जिसका असर कानून व्यवस्था पर पड़ रहा था। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर इन खली पदों पर अत्यंत पारदर्शी तरीके से भर्ती कराए जाने का निर्णय किया और इस कार्य को आगे बढ़ाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, कोरोना के इस समय में भी सभी नियमों, निर्देशों का पालन करते हुए पासिंग आउट परेड का सफल आयोजन एक अत्यंत सराहनीय पहल है। पुलिस उपाधीक्षक पद के आधारभूत प्रशिक्षण कोर्स के 72 पुलिस अधिकारियों को मैं हृदय से बधाई देता हूं, जिन्होंने अपने साहस से कोरोना की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के वक्त भी प्रशिक्षण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है।