Redmi K60 सीरीज आखिरकार चीन में ऑफीसियल तौर पर जारी हो गई है. हालांकि Redmi K60 हैंडसेट के इंडिया में जारी होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन इंडिया में भी जल्द लांच हो सकता है. सीरीज में तीन मॉडल दिये गये हैं – Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E. Redmi K60 सीरीज का प्राइज, और बाकी सब कुछ यहां देखें.
Redmi K60E तीनों में सबसे कम दाम का स्मार्टफोन है, इसके बाद Redmi K60 और Redmi K60 Pro हैं. प्राइज सेट करने के लिए, Redmi K60E 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए तकरीबन 26,200 रुपये से स्टार्ट होता है.
8GB + 256GB मॉडल को लगभग 28,600 रुपये में जारी किया गया है, जबकि 12GB + 256GB मॉडल को लगभग 31,000 रुपये और 12GB + 512GB मॉडल को लगभग 33,400 रुपये में जारी किया गया है.
इसके बाद आता है Redmi K60, जो 8GB + 128GB इंटरनल मेमोरी मॉडल के लिए करीब 29,800 रुपये में लांच किया गया है. 8GB + 256GB मॉडल करीब 32,200 रुपये में आता है, जबकि 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB क्रमश: तकरीबन 35,700 रुपये , करीब 39,300 रुपये और 42,900 रुपये में जारी किया गया है.