Redmi Note 13 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज के तहत Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G को पेश किया गया है. इनकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. Redmi Note 13 5G की कीमत 17,999 रुपये है. यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 21,999 रुपये है. इसे आर्कटिक व्हाइट, प्रिज्म गोल्ड और स्टेल्थ ब्लैक कलर में पेश किया गया है.
Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत 25,999 रुपये है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 27,999 रुपये है. इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 29,999 रुपये है. इसे आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है.
Redmi Note 13 Pro+ की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इसे फ्यूजन ब्लैक, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है.
इसे 10 जनवरी से Mi.com, Flipkart और रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर Redmi Note 13 5G पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस और Redmi Note 13 Pro या Note 13 Pro+ मॉडल पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस दे रही है.