Sunday, November 24, 2024

Redmi Note 7 Pro या Realme 3 जानें कौन सा स्मार्टफोन है सबसे बेस्ट

नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन बाजार की 2 दिग्गज कंपनी Realme और Xiaomi ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों कम्पनियों के बीच आजकल काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। Redmi ने जहां अपने Note 7 Pro को लॉन्च किया है वही Realme ने अपने Realme 3 Pro को हाल ही में बाजार में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है तथा दोनों ही स्मार्टफोन अपने आप मे बेहतरीन हैं तो आईये जानते हैं कि इनमें से कौन सा स्मार्टफोन सबसे बेस्ट है।

Xiaomi Redmi Note 7 Pro

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है जिसके ऊपरी हिस्से में नॉच मौजूद है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मौजूद है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट मौजूद है। इस स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 4000 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो क्विकचार्ज 4.0 तकनीक से लैस है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, यूएसबी टाइप सी इत्यादि फ़ीचर्स मौजूद हैं।

Realme 3 Pro

महागठबंधन में फिर दरार, कांग्रेस के खिलाफ वीआइपी ने खोला मोर्चा

Realme के इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है साथ ही प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी/6 जीबी की रैम तथा 64 जीबी/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इस स्मार्टफोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और साथ में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फोन में 4045 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है जो 20 वाट वूक फास्टचार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

निष्कर्ष: यह दोनों ही स्मार्टफोन्स अच्छे हैं लेकिन शाओमी का स्मार्टफोन Realme 3 Pro से चार्ज होने में चार्ज होने में ज्यादा समय लगता है और Realme 3 Pro के साथ आपको वूक फास्टचार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। साथ ही सेल्फी कैमरा भी Redmi Note 7 Pro से अच्छा है। हालांकि Realme 3 में Redmi Note 7 Pro जैसा ग्लास बैक नहीं है और लो लाइट में फोटोज Redmi Note 7 प्रो से थोड़ी अच्छी नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles