रेडमी आज इंडिया में दो नए हैंडसेट लॉन्च करने के लिए पूरी तरह रेड्डी है. रेडमी प्राइम 11 और Redmi A1 व Redmi 11 Prime 4G और 5G दोनों वेरिएंट में एबलेबल होगा. जारी होने से पूर्व, निर्माता ने पुष्टि की है कि रेडमी 11 प्राइम 5G 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट के साथ आएगा
रेडमी 11 प्राइम MediaTek Helio G99 SoC, 50 मेगा फिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आएगा. Redmi A1 में 5,000 mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने का ऐलान हुआ है. यह बैक लेदर टेक्सचर से लैस होगा.
क्या होगा Redmi Prime 11 5G and Redmi A1: प्राइज ?
रेडमी प्राइम 11 5G का प्राइज 15,000 रुपये से कम होने की संभावना है, जबकि Redmi A1 का दाम 10,000 रुपये से हो सकता है. Xiaomi ने अभी तक दोनों फोन के प्राइज की पुष्टि नहीं की है. हैंडसेट दोपहर 12 बजे से अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.
Get ready to knock it out of the park with the #5GAllRounder's prime performance!
Take a guess on our star performer in the link below and stand a chance to win #Redmi11Prime5G!
➡️ https://t.co/2mOSyfJvBQ
So hurry, comment with your screenshots below ⬇️ pic.twitter.com/pwlAgSqaDU— Redmi India (@RedmiIndia) September 3, 2022
Troubled about those fingerprint marks on your phone?
Worry no more. #LifeBanaoA1 with the leather texture design of the #RedmiA1.
Say yes to
👉 Premium design
👉 Smudge-free backCatch the special #DiwaliWithMi launch on 𝟎𝟔.𝟎𝟗.𝟐𝟎𝟐𝟐.https://t.co/noAO7hjM7d pic.twitter.com/mKRVEhyx9e
— Redmi India (@RedmiIndia) September 5, 2022