उत्तराखंड में तेज हवा और बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जिलाधिकारियों को निर्देश जारी

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकला. मंगलवार को ही पूरे राज्य के मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दिया. इस बीच देहरादून के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई. जिससे तेज हवाओं ने मौसम को और सुहाना बना दिया.

बता दें, मौसम विभाग ने मंगलवार को मैदानी इलाकों में बारिश और आधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. इसके साथ ही पर्वतीय इलाकों में बारिश और ऊंची पहाड़ियों में हिमपात होने की भी चेतावनी दी है. ऐसे में सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के भी निर्देश जारी किए हैं.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अधिक पारा होने की वजह से लोगों का गर्मी से बुरा हाल था. तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया था. वहीं देहरादून में तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 37.0 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Previous articleभारत सरकार का आदेश, गूगल और प्ले स्टोर से हटाया जाए टिक टॉक
Next articleनामांकन कराने गए बाबा रामदेव करने लगे अनुलोम-विलोम, मोदी के लिए कही ये बात