Reliance AGM 2022: Jio 5G को लेकर बड़ी घोषणा, Google की साझेदारी में जारी होगा सस्ता 5G हैंडसेट

Reliance AGM 2022: Jio 5G को लेकर बड़ी घोषणा, Google की साझेदारी में जारी होगा सस्ता 5G हैंडसेट

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज 45वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग (AGM 2022) हुई। AGM 2022 का आगाज आभासीय तौर पर दोपहर 2 बजे से हुआ । अगस्त माह में हर  वर्ष रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग होती है। इसी एजीएम में  साल 2016 में Jio को लांच किया गया था और आज JIOभारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है जिसके पास 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। आज की इस मीटिंग में भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं। रिलायंस एजीएम 2022 की शुरुवात रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी के कीनोट के साथ हुई।  आयोजन का सीधा प्रसारण जियो के यूट्यूब चैनल के अतिरिक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुआ।

कंपनी ने प्रमुख चिपसेट निर्माता क्वॉलकॉम, इंटेल, सैमसंग, मेटा, नोकिया और गूगल के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। Google की साझेदारी के तहत कम दाम में 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।

बैठक के दौरान रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी ने बताया कि JIO के आप आज ग्राहकों की तादाद 42.1 करोड़ से ज्यादा हो गई है। उन्होंने आगे बताया कि Jio के कस्टमर हर माह औसतन 20 GB डाटा का यूज कर रहे हैं जो कि बीते वर्ष की तुलना में दोगुना है। Jio फाइबर 11,00,000 किलोमीटर क्षेत्र अधिकृत कर रहा है। भारत में प्रत्येक तीन में से दो उपयोगकर्ता JIo फाइबर के हैं।Jio 5G के जरिए मोबाइल ब्रॉडबैंड की सेवा बेहतर होगी। बहुत ही कम समय में 100 से ज्यादा शहरों में Jio 5G जारी होगा। 100 मिलियन घरों को Jio 5G के सहयोग से स्मार्ट बनाना है।

 

Previous articleIndia Economy: इंडिया के 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने में मदद करेंगी अमेरिकी कंपनियां
Next articleIND vs PAK- पाकिस्तान पर यह विजय मेरे लिए किसी अवॉर्ड से कम नहीं: हार्दिक पांडेय