रिलायंस इंडस्ट्री ज को मिला इतिहास का सबसे बड़ा निवेश, ब्रॉडबैंड के साथ फ्री मिलेगा लैंडलाइन फोन

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा निवेश मिला है। दरअसल, RIL के ऑयल और केमिकल डिविजन में सऊदी अरब की कंपनी ”सऊदी अरेमेको” 20 फीसदी का निवेश करेगी। यह जानकारी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुद दी। एनुअल जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि विदेशी निवेश के मामले में हमने एक नया मुकाम हासिल किया है। मुकेश अंबानी के मुताबिक RIL ने सऊदी अरेमेको के साथ करार किया है। इसके लिए वह 75 बिलियन डॉलर खर्च करेगी।

–  मुकेश अंबानी ने कंपनी के अलग-अलग सेग्‍मेंट ग्रोथ की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि ऑयल एंड गैस के अलावा जियो और रिटेल ग्रोथ के प्रमुख इंजन हैं। रिलायंस के रिटेल बिजनेस और जियो ने आलोचकों को गलत साबित किया। ये दोनों अपने- अपने सेग्मेंट में टॉप 10 कंपनियों में शामिल हैं।

-रिलायंस इंडस्‍ट्रीज कस्‍टम और एक्‍साइज ड्यूटी देने वाली प्राइवेट सेक्‍टर की सबसे बड़ी कंपनी है।

5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी मुमकिन

मुकेश अंबानी ने मोदी सरकार के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लक्ष्‍य पर भरोसा जताया। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में भारत की इकोनॉमी में थोड़ी सुस्‍ती है लेकिन यह अस्‍थायी है। पिछले दिनों पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखने की बात कही। यह आगे मुमकिन होता दिख रहा है।

Jio GigaFiber के प्लान की लॉन्चिंग

वैसे तो जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था लेकिन अभी तक इसके प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आज की बैठक में इसके प्लान लॉन्च किए जाएंगे। बता दें कि पिछले साल से ही देश के कई इलाकों में टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग के दौरान कुछ चुनिंदा ग्राहकों को कनेक्शन दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जियो गीगा फाइबर के यूजर्स एक कनेक्शन पर एक साथ 40 डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे। पिछले साल से ही देश के कई इलाकों में टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग के दौरान कुछ चुनिंदा ग्राहकों को कनेक्शन दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जियो गीगा फाइबर के यूजर्स एक कनेक्शन पर एक साथ 40 डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे।

अधिकतम 1,000 रुपये होगी जियो गीगाफाइबर के प्लान की कीमत!

अभी हाल ही में BankAm-Merrill Lynch की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जियो गीगाफाइबर के तीन प्लान लॉन्च होंगे। पहले प्लान में सिर्फ 100 एमबीपीएस की स्पीड से कनेक्टिविटी मिलेगी, जबकि दूसरे प्लान में इंटरनेट के साथ-साथ IPTV का भी एक्सेस मिलेगा और तीसरे प्लान में इंटरनेट, IPTV  और इंटरनेट ऑफ थिंग्स की भी सेवा मिलेगा। प्लान की शुरुआती कीमत 500 रुपये होगी और अधिकतम कीमत 1,000 रुपये होगी। कुछ दिन पहले भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि सिर्फ 600 रुपये में रिलायंस जियो अपने जियो गीगा फाइबर के तहत अनलिमिटेड सेवाएं देगा। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 600 रुपये की मासिक शुल्क पर ग्राहकों को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी की कॉम्बो सर्विस मिलेगी।

Jio Phone 3 की लॉन्चिंग

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले साल जियो फोन 2 को लॉन्च किया गया था जिसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट में वीजीए कैमरा है। जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है। इस जियो फोन 2 में 2000 एमएएच की बैटरी है। इस फोन में Kai OS दिया गया है। वहीं जियो फोन 3 में भी इसी ऑपरेटिंग सिस्टम के होने की बात सामने आ रही है। नए फोन में व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे एप प्री-लोडेड मिलेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles