नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। भारत में हर व्यक्ति तक पहुंच बनाने वाली दो बड़ी कंपनियां रिलाइंस जियो और फेसबुक अब एक प्लेटफार्म पर काम करेंगी। दोनों कंपनियों ने बाइंडिंग अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस हस्ताक्षर के साथ ही रिलाइंस जियो में फेसबुक को 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। फेसबुक ने जियो में 43,574 करोड़ रुपये यानी 6.22 अरब डॉलर का निवेश किया है। फेसबुक और जियो के बीच इस डील को सोशल प्लेटफार्म की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा है। इस डील की अगर गहराई में देखा जाए, तो आप ये समझ सकते हैं कि अब रिलाइंस ने अपने व्यापार के दरवाजे और खोल दिए है।
क्या है इस डील के मायने
इस डील के साथ ही, जियो को पाइपलाइन बनाकर रिलायंस ने रीटेल सेक्टर में अपने व्यापर के लिए रास्ता तैयार कर लिया है। रिलायंस लिमिटेड ने रिलायंस रीटेल और व्हाट्सएप के बीच एक व्यावसायिक समझौता कर लिया है, जिसके माध्यम से रिलायंस रीटेल अपना न्यू कॉमर्स व्यवसाय व्हाट्सएप की मदद से जियोमार्ट के प्लेटफॉर्म पर कर सकेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में व्हाट्सएप चलाने वाले करोड़ों लोग उसी तरह से जियोमार्ट से भी जुड़ेंगे और फ्लिपकार्ट, अमेजन व अन्य इ कॉमर्स वेबसाइट्स को जियोमार्ट कड़ी टक्कर देगा।
रिलाइंस चाहता है कि वो बाकी आनलाइन पेमेंट सेवा की तरह व्हाट्सएप पेमेंट के जरिए किसानों और छोटे व्यापारियों के साथ व्यापार को आगे बढ़ा सके। मतलब कि जियोमार्ट डिजिटल पेमेंट के लिए व्हाट्सएप पेमेंट का इस्तेमाल करना चाहता है। रिलायंस ने जियोमार्ट को कुछ महीने पहले ही अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइटों के सामने उतारा है, लेकिन इसकी लॉन्ंचिग अभी बाकी है। लगता है कि रिलायंस अब फेसबुक, व्हाट्सएप के साथ मिलकर इसे लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है।
रिलायंस इस पूरे प्लान के साथ जियोमार्ट को अमेजन और फ्लिपकार्ट के सामने खड़ा करना चाहता है, जैसे ही रिलांइस ने टेलीकॉम सेक्टर में आइडिया, एयरटेल जैसे कंपनियों को घुटने पर ला दिया है। वैसे ही, अब रिलायंस ऑनलाइन ऑपिंग में अमेजन, फ्लिपकार्ट, बिग बाजार, बिग बास्केट और ग्रोफर्स को भी घुटनों पर ला सकता है।
जियो के माध्यम से रिलायंस भारत के करोड़ों लोगों के हाथ तक तो पहुंच गया है, लेकिन अब वो फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से बाकी बचे लोगों के किचन तक भी पहुंचने की तैयारी कर रहा है। उधर, फेसबुक के लिए सबसे बड़ा बाजार भारत है और फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप के भारत में 40 करोड़ यूजर्स हैं। अब रिलायंस इन यूजर्स के माध्यम से सबके घरों तक पहुंचने की तैयार में हैं।