राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस की जंग के बीच मार्च 2020 में Reliane Jio ने एक टूल लॉन्च किया था, जिसका नाम कोविड-19 टूल है। इस Covid-19 टूल के माध्यम से कोरोना के लक्षण को पता किया जा सकता है। इस टूल के इस्तेमाल से आप जान सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण या नहीं। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि यूजर्स के कोरोना टेस्ट रिजल्ट रखने वाला एक डेटाबेस ऑनलाइन लीक हो गया है। हैरानी की बात ये है कि इस डेटाबेस को बिना पासवर्ड के भी एक्सिस किया जा सकता है।
ये रिपोर्ट TechCrunch की है, जिसके मुताबिक, रिलायंस जीओ के कोविड-19 टूल के मुख्य डेटाबेस में सिक्योरिटी की कमी की वजह से यूजर्स के टेस्ट रिजल्ट बिना पासवर्ड इंटरनेट पर एक्सपोज हो गए हैं। सबसे पहले एक मई को सिक्योरिटी रिसर्चर अनुराग सेन ने इस सिक्योरिटी खामी को पहचाना। इसको लेकर उन्होंने पब्लिकेशन से भी संपर्क साझा। जिसके बाद तुरंत ही रिलायंस जियो ने डेटाबेस को ऑफलाइन किया और बग के बारे में जानकारी दी।
इस रिपोर्ट की मानें, तो 17 अप्रैल से लेकर डेटाबेस को ऑफलाइन किए जाने लाखों यूजर्स का डेटा ऑनलाइन लीक हो चुका था। इस डेटाबेस में उन तमाम लोगों की जानकारी थी, जिन्होंने इस टेस्ट को कराया। वहीं, इसपर अपना प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए साइनअप करने वाले यूजर्स का भी रिकॉर्ट्स मौजूद थे। इन रिकॉर्ट्स में वो सारी जानकारी शामिल थीं, जो टूल ने अपने यूजर्स से पूछे थे। जिसमें यूजर का नाम, जेंडर, उम्र से लेकर कोरोना लक्षण, हेल्थ कंडीशन और वो किन-किन के संपर्क में आए जैसी तमाम जानकारियां शामिल थीं। यहां तक यूजर की लोकेशन तक की जानकारी शामिल थी। ये यूजर्स खासतौर से मुंबई और पुणे के थे। इनके अलावा कुछ उत्तरी अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों के रिकॉर्ट्स भी इंटरनेट पर लीक हुए हैं।
इस बीच TechCrunch को दिए एक बयान में रिलायंस जियो ने बताया कि हमने इस मसले पर तुरंत एक्शन लिया है। ये लॉगिंग सर्वर केवल हमारी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को मॉनिटर करने के लिए था, इसका मकसद सिर्फ उन लोगों से था, जिन्हें खुद में कोविड-19 के लक्षण महसूस हो रहे हों, तो सेल्फ चेक कर सकें।