रिलायंस जियो के 299 के प्लान में मिलेगा 9300 रुपये का फायदा, बस एक शर्त

भारत में वनप्लस 7 (OnePlus 7) मोबाइल फोन आज यानी मंगलवार 14 मई 2019 लांच हो रहा है। अगर इस फोन को लोग रिलायंस जियो ऑफर के साथ खरीदते हैं तो आपको 9300 रुपये तक का फायदा हो सकता है। इस ऑफर का फायदा उठाना भी काफी आसान है। इस रिलायंस जियो रिलायंस जियो ऑफर का फायदा उठाने के लिए लोगों को 299 रुपये से रिचार्ज कराना होगा। जैसे ही लोग 299 से रिचार्ज कराएंगे उन्हें ‘जियो-वनप्लस 7 सीरीज बियॉन्ड स्पीड ऑफर’ का फायदा मिलने लगेगा।

रिलायंस जियो ने इसे ‘जियो-वनप्लस 7 सीरीज बियॉन्ड स्पीड ऑफर’ नाम से जारी किया है। इस ऑफर के तहत वनप्लस 7 (OnePlus 7) खरीदने वाला ग्राहक जैसे ही रिलायंस जियो का 299 रुपये का रिचार्ज कराएगा उसे 5,400 रुपये का कैशबैक (Reliance Jio Cashback) मिलेगा। इसके अलावा 3,900 रुपये का एक्स्ट्रा बेनेफिट भी मिलेंगे। इस प्रकार ग्राहक को करीब 9300 रुपये के फायदे मिल जाएंगे।

ग्राहक जैसे ही रिलायंस जियो के 299 रुपये के प्रीपेड से रिचार्ज कराएगा उसे 5,400 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक 150 रुपये के 36 वाउचर्स के रूप में मिलेगा। यह वाउचर्स जियो एप पर मिलेंगे। ग्राहक इन वाउचर्स को अगले 299 रुपये के रिचार्ज के समय इस्तेमाल कर सकेंगे। रिलायंस जियो का यह रिचार्ज 28 दिनों के लिए वैलिड होता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, एसएमएस (SMS) के अलावा जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे एप्स को इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलती है।

रिलायंस जियो के 5,400 रुपये कैशबैक के अलावा ग्राहक को 3,900 रुपये के फायदे अलग से मिलेंगे। इन फायदों में जूमकार (Zoomcar) पर 2,000 रुपये तक का फायदा, ईजमाई ट्रिप (EaseMyTrip) पर फ्लाइट बुक करने पर 1,550 रुपये तक की छूट और चुंबक (Chumbak) पर 1,699 रुपये की खरीदारी पर 350 रुपये तक की छूट शामिल है।

फायदे ही फायदे

  • जूमकार (Zoomcar) पर 2,000 रुपये तक या फिर 20 फीसदी (इनमें से जो भी कम हो)
  • ईजमाई ट्रिप (EaseMyTrip) पर फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग पर 1550 रुपये की छूट और बस बुकिंग पर 15 फीसदी की छूट
  • चुंबक (Chumbak) पर न्यूनतम 1,699 रुपये की खरीद पर 350 रुपये तक की छूट

299 रुपये के प्लान में क्या मिलेगा

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 299 रुपये वाले प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही फ्री नेशनल रोमिंग मिलती है। इस प्लान में अन्य बेनिफिट्स के रूप में ग्राहक को रोज 3GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहक को कुल मिलाकर 84GB डाटा का मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस (free sms) का भी लाभ मिलता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles