नई दिल्ली। कासगंज जेल में बंद मऊ सदर सीट से विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सर्वोच्च अदालत ने अब्बास को उनके पिता मरहूम बाहुबली मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा में शामिल होने की सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है। कोर्ट ने अब्बास को आदेश दिया है कि इस दौरान वो मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत नहीं करेंगे और न ही कोई भाषण देंगे। ये प्रार्थना सभा 10 जून को मुख्तार अंसारी के पैतृक गांव गाजीपुर में होनी है।
पिता की प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए अब्बास को 9 जून को कासगंज जेल से गाजीपुर जेल लाया जाएगा। इसके बाद पुलिस हिरासत में ही 10 जून को प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। इसके अलावा अब्बास 11 और 12 जून को अपने परिवार के साथ समय बिता पाएंगे।
13 जून को अब्बास को वापस कासगंज जेल शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने विधायक अब्बास अंसारी को मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने की भी अनुमति दी थी। मृतक मुख्तार अंसारी की कब्र पर 10 अप्रैल को फातिहा पढ़ा गया था।
गौरतलब है कि 28 मार्च की देर रात तबियत बिगड़ने के बाद मुख्तार को बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुख्तार की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है।