मोहाली T20 में परास्त के बाद शुक्रवार यानी आज विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले से पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल आर्डर बैट्समैन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बोलरों के सपोर्ट में उतरे. सूर्य कुमार ने कहा कि मंगलवार को हुए मुकाबले में कई कारकों ने अपनी भूमिका निभाई .
उन्होंने आगे कहा, “आपको लास्ट ओवर में मैच जीतने पर मंथन करना होगा, ओस थी (जिसने एक भूमिका निभाई) और इसका श्रेय आस्ट्रेलियाई बैट्समैंस को भी जाना चाहिए क्योंकि वे स्टार्टिंग से ही अटैक करते रहे, हर्षल इंजरी से वापस आ रहे हैं, हमें उन्हें वक्त देना चाहते हैं. हम पूरा प्रयास कर रहे हैं.”
उन्होंने इस बात से मना किया कि विपक्षी बैट्समैन आसानी से हर्षल (Harshal Patel) के आफ-कटर को खेल रहे हैं और दावा किया कि अनुभवी फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार हमेशा की तरह इफेक्टिव थे.
#TeamIndia's 🎯 is to level the series!
Watch the 🔝 T20I side take on the 🌎 champions again in the 2nd #Mastercard #INDvAUS T20I!#BelieveInBlue pic.twitter.com/vS3wNHahA5
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 23, 2022
बीते मैच में बल्लेबाजों, खासकर केएल राहुल (55), सूर्यकुमार यादव (46) और हार्दिक पांड्या (नॉटआउट 71) ने टीम को 20 ओवर में 208/6 के बड़े लक्ष्य तक पहुंचाकर बेहतरीन काम किया था.