नई दिल्ली: अक्सर लोग पूरी फैमिली के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मन बनाते हैं. लेकिन कई बार बड़ी फैमिली होने से एक कार में एडजस्ट हो पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब आपकी यही टेंशन दूर हो गई है. कार कंपनी Renault देश में नई 7-सीटर MPV (मल्टी परपज वीइकल) ला रही है. Renault RBC कोडनाम वाली यह कार जुलाई में लॉन्च होगी.
बता दें, सब-4 मीटर Renault RBC MPV कंपनी की कैप्चर एसयूवी के बाद देश में पहली नई कार होगी. नवंबर 2017 में कैप्चर के बाद रेनॉ ने भारत में कोई नया मॉडल नहीं लॉन्च किया है. नई एमपीवी की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं, जिससे इसकी काफी डीटेल्स सामने आ गई हैं.
रेनॉ की नई एमपीवी को क्विड वाले CMF-A आर्किटेक्चर के अपडेट वर्जन पर तैयार किया जाएगा. इसकी लंबाई 4-मीटर से कम होगी और यह रेनॉ लॉजी से नीचे के सेगमेंट में जगह बनाएगी. यह देश में बिकने वाली सबसे सस्ती 7-सीटर एमपीवी में से एक होगी, क्योंकि 4 मीटर से कम लंबी होने के कारण इसे टैक्स का फायदा मिलेगा.
डिजाइन की बात करें, तो रेनॉ आरबीसी में नए हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, नई वी-शेप ग्रिल और बंपर पर क्रोम फिनिश देखने को मिलेगा. एमपीवी में प्रीमियम ड्यूल-टोन इंटीरियर होगा। इसमें स्टीयरिंग वील रेनॉ कैप्चर वाला दिए जाने की संभावना है. टॉप वेरियंट्स में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी होगा.
नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए रेनॉ इस एमपीवी को ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस करके बाजार में उतारेगी. टॉप वेरियंट्स में साइड एयरबैग्स भी मिलने की संभावना है.
इंजन
रेनॉ आबीसी में क्विड और दैटसन रेडीगो में दिया गया 1.0-लीटर, तीन-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा. हालांकि, क्विड और रेडीगो की तुलना में आरबीसी का इंजन ज्यादा पावरफुल होगा. इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। इस एमपीवी में डीजल इंजन नहीं होगा.
कीमत
इसकी कीमत मिड साइज हैचबैक की रेंज में यानी 5.5 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है. अगर यह एमपीवी इस कीमत में बाजार में उतारी गई, तो यह मारुति अर्टिगा को टक्कर दे सकती है. अर्टिगा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.44 लाख रुपये है.