Renault Triber AMT सस्ती 7-सीटर कार एक और खूबी के साथ जल्द होगी लॉन्च, जानें कितना मिलेगा माइलेज

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। Renault Triber AMT को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। तब से इसका इंतजार हो रहा है। Triber AMT खरीदने के इच्छुक ग्राहकों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि कंपनी इसे 18 मई को लॉन्च करने की तैयारी में है। ट्राइबर एएमटी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई Renault की सस्ती सेवन सीटर कार Triber के साथ एक कमी थी। तमाम शिकायतों के बाद अब कंपनी इस कमी को दूर करने जा रही है। 5 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुई यह कार ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। रेनॉ की ट्राइबर करीब 6 महीने में 30,000 यूनिट्स से ज्यादा बिक चुकी है। इस दौरान कंपनी बेस मॉडल को छोड़कर बाकी वेरिएटंस की कीमत भी दो बार बढ़ा चुकी है।

कम कीमत शानदार लुक

Renault ट्राइबर की सबसे बड़ी खासियत कम कीमत में शानदार लुक और ज्यादा स्पेस है। कंपनी ने फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में Renault ने Triber AMT की झलक दिखाई थी। कंपनी ने इसे जल्द भारतीय बाजार में उतारने का संकेत दिया था।

रेनॉ ट्राइबर एएमटी का माइलेज होगा ज्यादा

कंपनी का दावा है कि रेनॉ ट्राइबर एएमटी का माइलेज मैनुअल वर्जन से ज्यादा होगा। बाजार में मौजूद ट्राइबर का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि AMT में 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की बात की जा रही है।

5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी

रेनॉ ट्राइबर में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। बाजार में मौजूद ट्राइबर के इंजन के साथ अभी सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है।

पॉवरफुल इंजन

कंपनी ने ट्राइबर को पहले ही BS6 नॉर्म्स में अपडेट कर दिया है। रेनॉ ट्राइबर में 72 PS पावर वाला 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250rpm पर 72PS का पावर और 3500rpm पर 96Nm टॉर्क जनरेट करता है।

थोड़ी ज्यादा हो सकती है कीमत

ट्राइबर की शुरुआती कीमत 4,99,999 रुपये है, लेकिन कहा जा रहा है कि Triber AMT की कीमत करीब 40 हजार रुपये अधिक हो सकती है।

Previous articleZoom पर ऑनलाइन क्लास चल रही थी….अचानक शुरू हो गया पोर्न वीडियो
Next articleदेश के सबसे रईस मंदिर का हिसाब लड़खड़ाया, तिरुपति ट्रस्ट को 400 करोड़ का नुकसान…कर्मचारियों की सैलरी पर आ सकता है संकट!