प्रसिद्ध लेखक सलमान रशदी पर न्यूयार्क में चाकू से हमला ,लीवर और आंख खराब

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में शुक्रवार यानी बीते कल एक आयोजन के दौरान अंग्रेजी लैंग्वेज के फेमस राइटर सलमान रुश्दी पर चाकू से आत्मघाती हमला किया गया। इस दौरान रुश्दी की शरीर से काफी खून निकला। रुश्दी पर उस वक्त वार किया गया, जब वह पश्चिमी न्यूयॉर्क में आयोजित एक प्रोग्राम में स्पीच देने वाले थे। फिलहाल, अस्पताल में रुश्दी की सर्जरी की जा चुकी है और उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं हमलावर की पहचान न्यू जर्सी के 24 साल के हादी मतार के रूप में हुई है।

बांग्लादेश की फेमस राइटर ने जताई चिंता

लेखक पर हमले के बाद बांग्लादेश की प्रसिद्ध लेखिका तसलीमा नसरीन ने चिंता जाहिर  की है। एक ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा, मुझे पता चला है कि सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमला हुआ है। यह वाकई चौंकाने वाला है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। वे पश्चिम में रह रहे थे और उन्हें 1989 से सुरक्षा दी जा रही है। अगर, उन पर अटैक हो सकता है तो जो भी इस्लाम की आलोचना करेगा, उस पर भी अटैक हो सकता है। यह चिंता की बात है।

रशदी की हाथ की नसें भी कटीं

सलमान रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वायली ने मीडिया को बताया कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वह कुछ भी बोल नहीं पा रहे हैं। वहीं चाकू से किए गए आत्मघाती हमले में उनकी हाथ की नसें भी कट गई हैं। वायली ने कहा, रुश्ती को स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि खबर अच्छी नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles