जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा में घुसपैठ की खबरें, घाटी में सभी सुरक्षाबलों को किया गया हाई अलर्ट

 घाटी आजकल ताजा घुसपैठ की खबरें तेजी बढ़ने लगीं है , इसी बीच सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठ के मामले में बांदीपोरा के सालिंदर वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया है। तथा सुरक्षाबलों की बड़ी टीम पूरे इलाके में तलाशी अभियान में लगी है। इस घटना की सूचना के बाद समूचे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया था।

 

वहीं, इस मामले में आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक राइफल, तीन मैगजीन बरामद किए गए हैं। अन्य आतंकियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि उसंगम मरहम में एक ऑपरेशन जारी है।

 

सूत्रों के मुताबिक बांदीपोरा में घुसपैठ की खबरों के बाद घाटी के सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार, कोटा सथरी जंगल और गुंडपोरा जंगल, अथवाटू, क्विल्मुकम जैसे इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में ऑपरेशन शुरू किए गए हैं। बांदीपोरा पुलिस और सेना ने मिलकर कई इलाकों में चेकिंग और तलाशी अभियान शुरू कर दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक नियंत्रण रेखा पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दरअसल राजोरी में चार दिन पहले एलओसी पर घुसपैठिए को किया था। जहां नियंत्रण रेखा पर राजोरी जिले के नौशेरा इलाके के लाम सेक्टर में 7 मई को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए, एक आतंकी को मार गिराया गया था। मारे गए आतंकी के  पास से हथियार, खाने पीने की सामग्री तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी।

Previous articleउप मुख्यमंत्री ने दिया आदेश मरीजों को बहार की दवाएं नहीं लिखी जाए,
Next articleबिहार इन्वेस्टर समिट: 110 कंपनियां हैं निवेश को तैयार, टेक्सटाइल तथा खाद्य प्रसंस्करण से होगी राज्य में रोजगार उपलब्ध