हिमाचल में सिपाही पद भर्ती के लिखित परिक्षा के परिणाम घोषित

हिमाचल पुलिस मुख्यालय ने आठ सितंबर को हुई सिपाही पद की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 38 हजार 214 उम्मीदवार बैठे थे, जबकि 1022 अनुपस्थित रहे थे। इनमें से इंटरव्यू के लिए कुल 12705 उम्मीदवार क्वालिफाई कर पाए हैं। इनमें 10 हजार 122 पुरुष,  2477 महिला उम्मीदवार और कांस्टेबल चालक के पद के लिए 106 उम्मीदवार शामिल हैं।

परिणाम को मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को भेज दिया है। सभी के परिणाम जिला एसपी कार्यालय में चस्पा कर दिए जाएंगे। आईजी प्रशिक्षण हिमांशु मिश्र ने बताया कि जल्द ही इंटरव्यू की तिथि भी तय कर दी जाएगी। कोशिश यह है कि नवंबर से इन्हें प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग सेंटरों पर भेज दिया जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles