एम्स दिल्ली के डायरेक्टर ने रेजिडेंट डाक्टरों से की अपील, कहा- ड्यूटी पर लौट आइए…

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डाक्टर से रेप और उसकी हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे दिल्ली एम्स के निदेशक ने रेजिडेंट डाक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है। एम्स और राम मनोहर लोहिया समेत दिल्ली के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों के डाक्टर पिछले लगभग 10 दिन से हड़ताल पर हैं। इससे पहले आज सुबह एम्स के रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन की ओर से जंतर-मंतर पर ओपीडी सेवा चलाने की बात कही गई थी। एम्स दिल्ली के डायरेक्टर की ओर से रेजिडेंट डाक्टरों को एक पत्र के माध्यम से अपील की गई है।

एम्स डायरेक्टर ने सुप्रीम कोर्ट के कल के आदेश का हवाला देते हुए डाक्टरों से कहा कि ये उनका कर्तव्य है कि कोई भी मरीज बिना उपचार के वापस नहीं लौटे। इस बात को ध्यान में रखकर सभी रेजिडेंट डॉक्टरों को काम पर लौटना चाहिए, जिससे कि मरीजों की परेशानी दूर हो सके। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता मामले की सुनवाई के दौरान कल ही मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है। इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट ने महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को राष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए कहा है कि देश भर में मेडिकल प्रोफेशनल्स और हेल्थ केयर वर्कर्स की सुरक्षा के लिए एक व्यापक गाइडलाइन तैयार की जाएगी।

सीजेआई ने अपने आदेश में कहा था कि मेडिकल पेशेवरों को अपने काम के दौरान कई बार तमाम प्रकार की हिंसा झेलनी पड़ती है। कई बार डाक्टर्स चौबीस घंटे काम करते हैं, फिर भी उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती। मरीजों के रिश्तेदारों द्वारा महिला डॉक्टरों पर यौन हिंसा की भी संभावना होती है और इसके लिए सीजेआई ने अरुणा शानबाग के मामले का उदाहरण भी दिया। दूसरी तरफ एम्स के रेजिडेंट डाक्टरों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोलकाता घटना का विरोध जताया और अपनी बात रखी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles