Saturday, April 5, 2025

रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले CM, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ

3 दिसंबर को तेलंगाना के चुनावी नतीजे आने के बाद से यहां का सीएम कौन बनेगा इसे लेकर कयासों का दौर चल रहा था। कांग्रेस आलाकमान ने तेलंगाना राज्य में कांग्रेस के चीफ और जीत में बड़ा योगदान देने वाले रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगा दी है। गुरुवार 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। सूत्रों का कहना है कि इस दिन उनके साथ कई और विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस की मिली शानदार जीत के बाद से ही रेवंत रेड्डी का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहा था। नतीजा आने के एक दिन बाद कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने बैठक में एक प्रस्ताव पास किया था जिसमें यह फैसला लेने का काम कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ा गया था। जिसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने रेवंत रेड्डी का नाम फाइनल किया है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी को तेलंगाना में जो प्रचंड जीत मिली है उसके हीरो रेवंत रेड्डी हैं। पूरे कैम्पेन के दौरान उन्होंने आक्रामक अंदाज में बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम पर निशाना साधा। केसीआर सरकार के खिलाफ उन्होंने भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाये उससे जनता में बीआरएस के खिलाफ सन्देश गया। अब उन्हें मेहनत का फल मिला है। आलाकमान की मंजूरी के बाद 54 वर्षीय रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर को तेलंगाना के दूसरे सीएम के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 64, बीआरएस को 39 और भाजपा को 8 सीटें मिली हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles