Review- सिद्दीकी ने ‘बाल ठाकरे’ बनकर जीता मराठियों का दिल, ढोल नगाड़ों के साथ रिलीज हुई फिल्म

भारत देश की आजादी के लिए कई नौ-जवानों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है. आज भी इनके बलिदान को कोई भूला नहीं है. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री ने इन्हें दुनियाभर के लोगों के दिलों में एक खास याद की तरह बसाने के लिए कई फिल्में भी बनाई हैं. जिसके साथ उनके जीवन से जुड़े कई गहरे राज और उनके भारत मां को आजाद करवाने के जज्बे को दर्शाया गया है.

आज इसी जज्बे को एक बार फिर से हिन्दी फिल्म बाल ठाकरे की बायोपिक में बखूबी दिखाया गया है. तो आइए जानें इस फिल्म के बारे में खास रिव्यू.

फिल्म ने रचा इतिहास

भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मूवी को सुबह 4 बजे रिलीज किया गया हो. मुंबई स्थित आईमैक्स वडाला में ठाकरे का फर्स्ट शो सुबह 4:15 बजे रखा गया था. फिल्म को ढोल नगाड़ों के साथ रिलीज किया गया. पूरे मूवी हॉल को फूलों से सजाया गया था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का महाराष्ट्र में ऐसा स्टारडम देखने को मिला जैसे दक्षिण भारत में रजनीकांत का देखा जाता है.

ये भी पढ़ें- Birthday special- बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को कविता कृष्णामूर्ति दे चुकी हैं अपनी आवाज

ठाकरे बने खूब जंचे सिद्दीकी

बताते चलें कि इस बार बॉक्स ऑफिस पर स्वतंत्रता संग्राम में विशेष भूमिका निभाने वाली बड़ी शख्सियत बाल ठाकरे की बायोपिक को दिखाया गया. जिसमें इनके जीवन से जुड़े कई खास पहलुओं को दर्शकों के सामने उजागर किया गया. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल ठाकरे के रुप में नजर आए हैं. अभिजीत पानसे के निर्देशन में बनी ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे के जीवन को अपने शानदार अभिनय से बॉक्स ऑफिस पर बखूबी दर्शाया है. फिल्म में बाल ठाकरे की पत्नी मीनाताई का किरदार अमृता राव ने बेहद अच्छे तरीके से निभाया है. फिल्म में बाल ठाकरे के किरदार में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार की हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है. अगर आप भी कभी बाल ठाकरे जैसे महान  स्वतंत्रता संग्रामी के फैन हो तो ये फिल्म जरुर देखने जाएं.

Previous articleBirthday special- बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को कविता कृष्णामूर्ति दे चुकी हैं अपनी आवाज
Next articleगुरु दोष से आप हैं परेशान तो जरुर करें इन मंत्र का जाप