रेवाड़ीः रेवाड़ी गैंगरेप मामले में हरियाणा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. रेवाड़ी में 19 वर्षीया छात्रा से गैंगरेप के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को प्रदेश के महेंद्रगढ़ जिले से हिरासत में लिया गया है. इन दोनों को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार किया था, लेकिन रविवार सुबह इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि हुई. मामले की जांच कर रहे एसआईटी ने आरोपी पंकज और मनीष को इस अरेस्ट किया है. इस घटना के मास्टरमाइंड नीशू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
Haryana: Pankaj and Manish, the two prime accused in Rewari gangrape case have been arrested pic.twitter.com/Cq6WebtKcd
— ANI (@ANI) September 23, 2018
गौरतलब है कि, 12 सितंबर को रेवाड़ी के नया गांव की 19 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप केस में पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. निशू के अलावा इस केस में दो अन्य आरोपियों डॉक्टर संजीव और ट्यूबवेल मालिक दीन दयाल को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इन तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीया छात्रा से रेप की साजिश आरोपी निशू ने ही रची थी. पीड़िता को नशे के इंजेक्शन देकर उसके साथ बर्बरतापूर्वक करीब दर्जनभर लोगों ने 8 घंटे तक रेप किया. हालांकि, एफआईआर में अभी सिर्फ तीन आरोपियों का नाम ही है. डॉक्टर के पहुंचने तक पीड़िता का ब्लड प्रेशर काफी लो हो चुका था. पीड़िता की हालत में पहले से काफी सुधार है और वह धीरे-धीरे इस ट्रॉमा से बाहर आ रही है.
ये भी पढ़े- VEDIO: राजसत्ता एक्सप्रेस की पड़ताल में खुली पीएम मोदी की पोल
मां ने लौटाई मुआवजे की राशि
इस मामले में सरकार की खासी फजीहत होने के बाद पुलिस ने सुराग देने वालों को एक लाख ईनाम देने की घोषणा की थी. इसके आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजन नाराज थे और उन्होंने मुआवजे का चेक लौटा दिया था. पीडि़ता की मां ने बताया था, ” 15 सितंबर को कुछ अधिकारी हमारे घर आए थे और मुझे मुआवजा राशि का चेक दिया। मैं इसे वापस कर रही हूं. हमें इंसाफ चाहिए, पैसा नहीं. घटना के पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस पहले उन दरिंदों को पकड़े.”