हरियाणा: रेवाड़ी रेप मामले में भाजपा विधायक बोली- बेरोजगारी से होते हैं ऐसे जुर्म

रेप पीड़ित लड़की दसवीं में टॉपर रह चुकी है. जब वो महेंद्रगढ़ बस अड्डे से रेलवे की कोचिंग लेने जा रही थी तो उसे बस अड्डे अगवा कर लिया गया और रेवाड़ी के एक सुनसान इलाके में ले जाकर बलात्कार किया गया.

नई दिल्ली: हरियाणा में एक युवती के साथ हुए गैंग रेप के बाद से हरियाणा सरकार चारों और से आलोचनाओं से घिरी हुई है. न केवल विपक्ष बल्कि आम लोगों ने भी सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

इन सब के बावजूद सत्ता पक्ष पर कोई असर नजर नही आ रहा है. पार्टी के नेता शर्मनाक बयानबाजी में लगे हुए हैं. दरअसल हरियाणा के महेंद्रगढ़ से युवती को अगवा कर रेवाड़ी ले जाकर किए गए बलात्कार के मामले पर जब पत्रकारों ने हरियाणा के उचाना कलां की विधायक से बात की तो उस पर उन्होने आपत्तिजनक बयान दिया.

भारतीय जनता पार्टी की विधायक प्रेमलता ने कहा कि जिन युवाओं को रोजगार नही मिल पाते हैं वो निराश होकर बलात्कार करने जैसे कदम उठाते हैं. बता दें की रेप पीड़ित लड़की दसवीं में टॉपर रह चुकी है. जब वो महेंद्रगढ़ बस अड्डे से रेलवे की कोचिंग लेने जा रही थी तो उसे बस अड्डे अगवा कर लिया गया और रेवाड़ी के एक सुनसान इलाके में ले जाकर बलात्कार किया गया. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी का बलात्कार करने वालों में गांव के कुछ लोग शामिल थे. लड़की ने पुलिस को बताया है कि उसे नशीले पदार्थों से बेहोश करने के बाद दुष्कर्म किया गया.

हरियाणा में लगातार हो रही बलात्कारों की घटनाओं को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा से बेटी बचाओ का नारा सच साबित होता जा रहा है. वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूड्डा ने भी खट्टर सरकार को घेरा है और राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए.

Previous articleमहिला फुटबाल : भारत ने हांगकांग को 6-1 से शिकस्त दी
Next article2019 के चुनाव में दौड़ेगी गठबंधन की साइकिलः अखिलेश