गधे की सवारी करना इस प्रत्याशी को पड़ा महंगा, नामांकन हुआ खारिज

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में हुलासनगर इलाके के निवासी मणि भूषण शर्मा का जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए गत सोमवार को एक गधे की सवारी कर जाना उक्त अधिनियम का उल्लंघन बताकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद उनका नामांकन खारिज हो गया.

उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत नगर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, नामांकन पत्रों की जांच के दौरान तकनीकी आधार पर उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया है.

जल्दबाजी में मत लेना कोई फोन, सिर्फ 8,490 रुपये में लॉन्च हुआ यह धांसू फोन!

जहानाबाद लोकसभा सीट पर सातवें और अंतिम चरण के तहत बिहार की अन्य सात लोकसभा सीटों के साथ आगामी 19 मई को मतदान होना है, इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन गत सोमवार था. नामांकन दाखिल करने जहानाबाद समाहरणालय पहुंचे शर्मा ने कहा था कि वे गधे की सवारी कर मुख्यधारा के उन राजनेताओं को आईना दिखाना चाहते हैं, जो आम लोगों को गदहे की तरह बेवकूफ समझते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles