नई दिल्ली: भारत सरकार ने गढ़वाल राइफल्स के मेजर आदित्य कुमार और राइफलैन ओरंगजेब को शौर्य चक्र से सम्मानित करने के लिए चुना है. बता दें कि मेजर आदित्य कुमार को शौर्य चक्र तो राइफलमैन ओरंगजेब को मरणोपरांत शौर्यचक्र से सम्मानित किया जाएगा.
Major Aditya Kumar (Garhwal Rifles) and Rifleman Aurangzeb (posthumously) to get Shaurya Chakra. #IndependenceDay2018 pic.twitter.com/RHnGus3pCH
— ANI (@ANI) August 14, 2018
राइफलमैन ओरंगजेब ने तब अपनी जान गंवा दी थी जब वो ईद की छुट्टी के लिए घर जा रहे थे. आतंकियों ने 14 जून को उनका अपहरण किया था और फिर हत्या कर दी थी.
वहीं मेजर आदित्य का नाम शोपियां में पत्थरबाजों को भगाने के लिए हुई फायरिंग से खबरों में आता रहा है. फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी जिस पर हुई एफआईआर में मेजर आदित्य का नाम भी था फिलहाल इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है.