राइफलमैन ओरंगजेब और मेजर आदित्य को मिलेगा शौर्य चक्र सम्मान

aurangzeb
aurangzeb

नई दिल्ली: भारत सरकार ने गढ़वाल राइफल्स के मेजर आदित्य कुमार और राइफलैन ओरंगजेब को शौर्य चक्र से सम्मानित करने के लिए चुना है. बता दें कि मेजर आदित्य कुमार को शौर्य चक्र तो राइफलमैन ओरंगजेब को मरणोपरांत शौर्यचक्र से सम्मानित किया जाएगा.

राइफलमैन ओरंगजेब ने तब अपनी जान गंवा दी थी जब वो ईद की छुट्टी के लिए घर जा रहे थे. आतंकियों ने 14 जून को उनका अपहरण किया था और फिर हत्या कर दी थी.

वहीं मेजर आदित्य का नाम शोपियां में पत्थरबाजों को भगाने के लिए हुई फायरिंग से खबरों में आता रहा है. फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी जिस पर हुई एफआईआर में मेजर आदित्य का नाम भी था फिलहाल इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

Previous articleरणवीर और दीपिका की शादी फिक्स, देखें वेन्यू की तस्वीरें
Next articleतूतीकोरिन कांडः मद्रास हाई कोर्ट ने CBI को दिए जांच के आदेश