Rishabh Pant Accident: पंत की तबीयत को लेकर अस्पताल ने जारी किया अपडेट, कहा – खतरे की कोई बात नहीं

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और शानदार विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये। दिल्ली से अपने घर लौटते वक्त ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी में आग लग गई । इस हादसे में पंत भी बुरी तरह से जख़्मी हो गए और उनका इलाज जारी है। वहीं उनके स्वास्थ्य को लेकर देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पीटल के डॉक्टरों ने बड़ा अपडेट दिया है। 

देहरादून के मैक्स हॉस्पीटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने कहा, ‘क्रिकेटर ऋषभ पंत ऑर्थोपेडिक्स और प्लास्टिक सर्जनों की निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है। उनकी जांच के बाद उनका विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। इसके बाद हम अगला कदम उठाएंगे।’

दरअसल , भारतीय टीम के घाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत अपनी मां के बर्थडे पर उन्हें सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। पुलिस के अनुसार  पंत कार में अकेले थे। जैसे ही वे नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झील के निकट पहुंचे तो उन्हें झपकी आ गई और कोहरे के चलते कार सीधे रेलिंग से टकरा गई। कार के टकराने के बाद उसमें भीषण आग लग गई। पंत ने बड़ी मुश्किल से कार का शीशा खोलकर उससे कूदकर अपनी जान बचाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles