Fact Check जिसे ऋषि कपूर का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है…असल में सच्चाई कुछ और है

राजसत्ता एक्सप्रेस। सोशल मीडिया पर वायरल हर चीज सच नहीं होती है। आप आंख बंदकर किसी भी वायरल मैसेज या वीडियो को सच मानने को भूल न कर बैठें, इसके लिए आपकी मदद के लिए हमेशा राजसत्ता एक्सप्रेस तैयार रहता है। 30 अप्रैल को हिंदी सिनेमा जगत के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह गए। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो ये कहकर वायरल किया जा रहा है कि ये उनके आखिरी दिनों का वीडियो है। आपने भी ये वीडियो शायद देखा होगा और इसे शेयर भी किया होगा। हम आपको आगे कुछ बताएं उससे पहले आप जरा ये वीडियो देख लीजिए।

इस वायरल वीडियो में ऋषि कपूर अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं और उनके नजदीक खड़ा एक युवक उनकी ही फिल्म दीवाना का गाना ‘तेरे दर्द से दिल आबाद रहा’ का गा रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल कर ये दावा किया जा रहा है कि ये ऋषि कपूर का मुंबई हॉस्पिटल में बनाया गया आखिरी वीडियो है।

ऋषि कपूर :गाड़ी से उतरे तो हाथ में गिलास और अपनी कहानी भी लिखी तो ‘खुल्लम-खुल्ला’

वायरल वीडियो की सच्चाई
चलिए अब जान लेते हैं इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है। राजसत्ता एक्सप्रेस की पड़ताल में इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा साबित हुआ है। ये वायरल वीडियो उनके आखिरी दिनों का नहीं बल्कि तीन महीने पुराना है। ये फरवरी के पहले हफ्ते में शूट किया गया था, उस वक्त ऋषि कपूर दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट थे।

इस वीडियो पर अगर आप ध्यान से नजर डालेंगे, तो इसमें नजर आ रहा लड़का स्वेटर पहने हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो अभी का नहीं है। पड़ताल के दौरान यहां हमको वीडियो की सच्चाई का पहला क्लू मिला और इसके बाद हमने रिवर्स सर्चिंग की। जहां हमको ये पता चला कि ये वीडियो यूट्यूब पर 3 फरवरी 2020 को अपलोड किया गया था। वीडियो में गाना गा रहे युवक ने ऋषि कपूर के साथ सेल्फी की ली भी, जिसे 4 फरवरी को फेसबुक पर शेयर किया गया था। जो लड़का वीडियो में गाना गा रहा है उसका नाम धीरज है। उसने बताया कि ये वीडियो एक या दो फरवरी का है, जब ऋषि जी दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। इस हॉस्पिटल में धीरज वार्डबॉय है।

इरफान खान की तरह अपनी मां को अंतिम विदाई नहीं दे पाए थे ऋषि कपूर, न्यूयॉर्क में चल रहा था इलाज

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles