ऋषि कपूर की तबियत में सुधार, जल्द लोटेंगे भारत

सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर पिछले 5 महीनों से अमेरिका में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. वहीं अब खबर है कि वह मार्च में अंत तक भारत वापस आ जाएंगे. स्पॉटबॉय ने ऋषि कपूर के एक करीबी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक़, ” ऋषि कपूर ने करीबी से वॉट्सएप पर बात की है. ऋषि कपूर तेजी से ठीक हो रहे हैं. और मार्च के अंतिम तक मुंबई वापस आ सकते हैं.”

ये खबर ऋषि के प्रशंसकों के लिए बेहद खुशी की बात है. अपनी बीमारी के चलते ऋषि कपूर काफी समय से स्क्रीन से भी दूर है. ऋषि कपूर अपने इलाज की वजह से पिछले पांच महीनों से न्यूयॉर्क में ही हैं. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने वहां जाकर ऋषि से मुलाक़ात भी की थी. इलाज की वजह से मां के निधन होने पर भी एक्टर मुंबई वापस नहीं आ पाए थे.

बताते चलें कि पिछले महीने फरवरी में आमिर खान, ऋषि कपूर और नीतू कपूर से मुलाकात करने पहुंच थे. नीतू ने मुलाकात की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थी. इस दौरान उनकी बॉन्डिंग देखने लायक थी. इससे पहले दिग्गज अनुपम खेर, प्रियंका  चोपड़ा और सोनाली बेंद्रे भी ऋषि कपूर से न्यूयार्क में मुलाकात कर चुके हैं.

ऋषि कपूर ने पिछले साल 29 सितंबर को ट्वीट कर न्यूयॉर्क में अपने मेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी दी थी. इस दौरान कुछ रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा था कि ऋषि कपूर को तीसरी स्टेज का कैंसर है. हालांकि ऋषि कपूर और उनके परिवार ने अब तक बीमारी कौन सी है इस बात की पुष्टि नहीं की है. जबसे ऋषि कपूर का ट्रीटमेंट शुरू हुआ है नीतू कपूर उनके साथ न्यूयॉर्क में ही हैं. समय-समय पर रणबीर कपूर भी पिता से मिलने जाते रहते हैं.

Previous articleविपक्ष के सवालों का वीके सिंह ने दिया जवाब, बोलें हिट मार कर मच्छर गिनूं क्या
Next articleआयोध्या विवाद: SC ने फैसला सुरक्षित रखा, मध्यस्थों के नाम मांगे