नई दिल्ली: ब्रिटेन में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने बहुत बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बन गए हैं. भारतीय मूल के ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का नेता निर्वाचित किया गया है. जैसे ही इसका ऐलान हुआ , ऋषि सुनक ने कीर्तिमान बना दिया. प्राइम मिनिस्टर पद प्राप्त करने के पश्चात ऋषि सुनक डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे. यहां पार्टी के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सभी लोग खड़े हुए थे और काफी समय तक तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती रही. ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, ब्लैक (काली) नस्ल के हैं. और इंडियन ऑर्जिन के हैं. ये पहला अवसर है जब ब्रिटेन जैसे मुल्क में कोई गोरे नस्ल का व्यक्ति प्रधानमंत्री नहीं बना है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक सर ग्राहम ब्रैडी ने ऋषि सुनक के प्राइम मिनिस्टर बनने का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है
ऋषि सुनक का प्राइम मिनिस्टर बनना तभी निश्चित हो गया था जब कल ही अन्य कैंडिडेट पेनी मौरडेंट ने उम्मीदवारी से अपने कदम पीछे खींच लिए.
इससे पूर्व भी ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री के लिए बड़ा दावेदार माना रहा था, परंतु करीब डेढ़ माह पूर्व वह लिज़ ट्रस से हार गए थे. लिज़ ट्रस मात्र 46 दिन ही प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर रहीं और ब्रिटेन में इकोनॉमिकल प्रॉब्लम्स के बीच कई वादे पूरे न कर पाने की स्थिति में 46 दिन में ही त्यागपत्र दे दिया था. इसके पश्चात एक बार फिर ऋषि सुनक की दावेदारी मजबूत हो गई थी और इस बार वह विजय प्राप्त किए .