देश चलाने 56 इंच का सीना नहीं अच्छा दिल चाहिए : रितेश देशमुख

रितेश देशमुख

नई दिल्ली: बॉलीवुड अ‎भिनेता रितेश देशमुख ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। रितेश देशमुख ने पीएम मोदी के 56 इंच का सीना वाले बयान को लेकर पलटवरि ‎किया। महाराष्ट्र के लातुर में कांग्रेस की ओर से रैली को संबोधित करते हुए रितेश ने भाजपा पर हमला किया।

उन्होंने कहा, पीएम 56 इंच का सीना होने का दावा करते हैं। मगर एक बार प्रियंका गाधी ने कहा था कि देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं बल्कि एक अच्छा दिल होना चाहिए। बता दें ‎कि इस वक्त पूरा बॉलीवुड ही चुनावी दौर में दो धड़ों में बंट गया है। जहां कुछ नेता सत्तापक्ष की ओर हैं तो कुछ ‎विपक्ष के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

रितेश ने कहा ‘मुझे हैरानी है कि 56 इंच का सीना कैसा होता होगा? लोग 56 इंच की गोदरेज की अलमारी खरीद सकते हैं। देश के भविष्य में 56 इंच की छाती बदलाव नहीं ला सकती। चुनावी रैली में रितेश देशमुख ने कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमला बोला। रितेश देशमुख ने कहा, आज लोगों के पास सिर्फ कांग्रेस की वजह से मोबाइल फोन हैं। कंप्यूटर भी कांग्रेस की देन है। देश को भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस की वजह से आजादी मिली है।

बता दें, रितेश देशमुख दिवंगत कांग्रेस नेता विलासराव देशमुख के बेटे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कई बॉलीवुड सेलेब्स खुलकर अपनी पॉलिटिकल राय रख रहे हैं। इस बार का आम चुनाव सेलेब्स की खुलकर सामने आ रही राय की वजह से भी चर्चा में है। कई सेलेब्स लोगों से अपनी पसंदीदा पार्टी के लिए वोट अपील कर रहे हैं। स्टार्स राजनीतिक पार्टी की आलोचना करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

Previous articleमायावती ने चुनाव आयोग से पूछा- योगी के प्रति इतनी मेहरबानी क्यों ?
Next articleमतददातों से बोले अखिलेश, नोटबंदी करने वालों से लें इस चुनाव में वोटबंदी से बदला