Wednesday, April 16, 2025

आरजे महवश ने ब्रेकअप पर पोस्ट कर लिखा ‘जा तुझे माफ किया..’, नेटिजन ने कहा ‘चहल भाई के लिए था’

आरजे महवश काफी समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग लिंक अप रूमर्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अफवाहें हैं कि धनश्री वर्मा से तलाक लेने के बाद क्रिकेटर आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। हालांकि, महवश ने इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया है, लेकिन वह अक्सर उन्हें क्रिकेट ग्राउंड में चीयर करती हुई नजर आती हैं। इस बीच उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे नेटिजंस युजी से जोड़कर देख रहे हैं।

आरजे महवश ने ब्रेकअप पर किया पोस्ट

बता दें कि आरजे महवश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ब्रेकअप का जिक्र किया जा रहा है कि आजकल की जनरेशन के ब्रेकअप बहुत खराब नोट पर होते हैं। इस वीडियो के साथ महवश ने लिखा है, ”जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं।”

 

महवश के वीडियो को लोगों ने युजवेंद्र से किया कनेक्ट

वीडियो में महवश कहती हैं ‘आजकल की पीढ़ी के ब्रेकअप्स इतने खराब क्यों होते हैं। इसे अपनी जिंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ। ज्यादातर हमारी नफरत ही सामने वाले को गिल्ट नहीं करने देती कि उसने क्या गलत किया है। जबकि तुम्हारी माफी उस बंदे को आधा कर देगी। विश्वास करो, उसे जाने दो। पता नहीं कहानी का आखिरी पन्ना इतना कड़वा क्यों लिख देते हो। तुम्हे लगता है सब तुम्हारे हाथ में है, मगर सब पहले से तय होता है। एक दिन तुम भी मूव ऑन कर जाओगे और वो भी। तुम्हारी पसंद है कि अपने साथ ईगो और दुख रखना चाहते हो या खुशी, माफी और सुकून।” महवश ने अपने कैप्शन के अंत में लिखा, ”उसे कहो ‘जा तुझे माफ किया, तुझे पाने की कोई ख्वाहिश ही नहीं’।”

अब, महवश की यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है। लोग भर भरकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। इक यूजर ने लिखा, ”चहल भाई कह रहा होगा, कितनी ऑसम है यार ये।” वहीं एक अन्य नेटिजन ने लिखा, ”चहल भाई के लिए वीडियो था ये।”

युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ

बता दें कि युजवेंद्र चहल अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से मार्च 2025 में तलाक लेकर ऑफिशियली अलग हो चुके हैं। तलाक के बाद वह अक्सर महवश के साथ नजर आते हैं, जिससे उनके अफेयर के चर्चे हैं। हालांकि, उन दोनों में से अभी किसी ने भी इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles