राष्ट्रीय जनता दल के MLA राजवंशी महतो द्वारा सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक विवादित बयान दिया गया है। RJD विधायक राजवंशी महतो में बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर गांजा पीने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में गांजा बैन है फिर भी सीएम नीतीश कुमार गांजा पीकर चिल्लाते हैं और उन्हें कोई रोकता भी नहीं है।
RJD MLA के इस आरोप के पश्चात बिहार में राजनीतिक पारा बढ़ गया है। विधायक राजवंशी महतो के इस गंभीर आरोप पर पलटवार करते हुए JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लंपट राजनीतिक जमात में रहने वाले लोगों कि इस तरह की भाषाई विकृति स्वाभाविक है। उन्होंने आगे कहा कि जिसकी जैसी संगति होगी उसका गुण भी वैसे ही होगा। राजवंशी महतो को इस बयान के लिए लज्जा आनी चाहिए और इसके लिए उन्हें माफी भी मांगनी चाहिए।
बता दें कि RJD के नेता राजवंशी महतो बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा, “बिहार में शराबबंदी सिर्फ दिखावा है। यह राज्य के हर गांव और शहर में उपलब्ध है। नीतीश कुमार बिहार के लोगों को सिर्फ धोखा दे रहे हैं।” महतो ने कहा “अगर बिहार में शराब पर प्रतिबंध है, तो नीतीश कुमार दूसरों को शपथ लेने के लिए क्यों मजबूर कर रहे हैं? वह इसे खुद पर लागू क्यों नहीं कर रहे हैं?” फिलहाल महतो के बयान पर बिहार की राजनीती के दिग्गजों की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।