Tuesday, April 1, 2025

RJD की बैठक में फैसला, लालू यादव ही लगाएंगे राजद प्रत्याशियों के नाम पर मुहर

पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को राबड़ी आवास पर राजद की राज्य और केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक शुरु हुई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ही चुनाव के लिए सीटों का चयन और प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाएंगे.

बता दें कि इस बैठक के बाद विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक की जाएगी. पार्टी की इन बैठकों में सीट और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होने के अलावा पार्टी सुप्रीमो को अधिकृत करने का प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा. इसके साथ-साथ पार्टी के सभी प्रमुख नेता, विधान पार्षद और विधायक चुनाव को लेकर मंथन करेंगे.

दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि बैठक में लालू प्रसाद की जगह राबड़ी देवी को इसके लिए अधिकृत किया जाएगा लेकिन पार्टी ने लालू का चयन किया. ऐसे में आज पार्टी की बैठक के बाद महागठबंधन में सीट शेयरिंग का भी ऐलान हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक सबसे पहले स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी. उसके द्वारा पारित प्रस्ताव पर सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में निर्णय होगा. राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने बताया कि दिन में दो बजे से विधायकों व विधान पार्षदों की बैठक होगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles