एनजीटी आदेश के खिलाफ आरओ निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, बीआईएस रिपोर्ट का किया जिक्र

दिल्ली पानी शुद्धता का विवाद अब सुप्रिम कोर्ट मे पहुंच चुका है। आरओ बनाने वाली कंपनियों ने इसी साल मई के महीने में राष्ट्रीय हरित अधिकरण के एक आदेश के खिलाफ याचिका डाली है। उस याचिका में यह कहा गया है कि, राष्ट्रीय मानक ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का पानी बिल्पीकुल भी पीने लायक नहीं है। इसलिए इस बैन को हटाया जाना चाहिए। हालांकि एनजीटी ने अपने आदेश में कई जगह आरओ के इस्तेमाल पर रोक लगाई है, जिसके खिलाफ आरओ कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में किसी भी प्रकार का दखल देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने RO निर्माताओं को 10 दिन के अंदर अपनी बात मंत्रालय के सामने रखने को कहा है।

इस याचिका पर सुप्रिम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है कि, आरओ निर्माता 10 दिन के भीतर सरकार के सामने अपनी बात रखें। कोर्ट ने ये भी कहा कि, सरकार को एनजीटी के आदेश और आरओ निर्माताओं की बातों का भी ध्यान रखना है।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश में किसी तरह का हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के उन क्षेत्रों में आरओ फिल्टर का इस्तेमाल नहीं होगा जहां पानी में कुल घुले ठोस पदार्थों (टीडीएस) की गिनती 500 से कम होगी। इसके साथ ही अदालत ने आरओ निर्माताओं को अपनी बात लेकर सरकार के पास जाने का आदेश दिया है।

इस खबर के सामने आते ही आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर सीधे-सीधे खाद्य मंत्री राम विलास पासवान पर आरओ कंपनियों से डील होने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने राम विलास पासवान के एक ट्वीट पर उत्तर देते हुए कहा कि, ‘अब असली दर्द निकला बाहर मंत्री जी RO कम्पनी से क्या डील हुई है बता दो?’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles