Tuesday, April 1, 2025

Road Accident: हरदोई में सपा प्रमुख के काफिले की 6 गाड़ियां टकराईं, बाल-बाल बचे अखिलेश यादव

हरदोई में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले की 6 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। आपस में टकराने से सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दुर्घटना में 2 लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। इस दुर्घटना में अखिलेश यादव सुरक्षित हैं।

यह दुर्घटना हरदोई जिले के फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के निकट हुआ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक आयोजन में शामिल होने के लिए हरदोई पहुंचे हैं। यहां बिलग्राम मल्लावां में पूर्व उम्मीदवार बृजेश वर्मा टिल्लू के दफ्तर पर अखिलेश यादव के स्वागत के लिए तमाम कार्यकर्ता जुटे हुए थे। यहां स्वागत के बाद एसपी चीफ का काफिला हरपालपुर स्थित बैठापुर गांव में रामचंद्र यादव के घर की तरफ बढ़ा था।

जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव का काफिला कटरा-बिल्हौर राजमार्ग पर मल्लावा से गुजर रहा था, तभी फरहत रेलवे क्रॉसिंग के पास काफिले में शामिल 6 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। बताया जा रहा है कि गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी।

इस दुर्घटना में मुनेंद्र यादव और मान सिंह यादव नाम के दो कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया है। दुर्घटना के बाद रोड पर आवागमन बाधित  गया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles