नई दिल्ली। प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की चाहत कई बार दिखाई। उन्होंने मीडिया को अपनी इस चाहत के बारे में कई बार बताया, लेकिन अमेठी से कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा को टिकट नहीं दिया।
अमेठी से बीजेपी की स्मृति इरानी के मुकाबले कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी और रायबरेली में सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि रहे केएल शर्मा को मैदान में उतारा है। रॉबर्ट वाड्रा को टिकट न मिलने और प्रियंका गांधी के चुनाव न लड़ने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा था। अब इस पर रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया आई है।
रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट किया है। कई फोटो और वीडियो डालकर उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि राजनीति की कोई भी शक्ति और पद परिवार के बीच नहीं आ सकता। रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक में लिखा है कि महान राष्ट्र और जनता की बेहतरी के लिए हम सभी काम करते रहेंगे। सबके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए रॉबर्ट वाड्रा ने धन्यवाद दिया है।
साथ ही कहा है कि जनसेवा के जरिए वो लोगों की मदद करते रहेंगे। रॉबर्ट वाड्रा ने पहले भी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने हमेशा लोगों की सेवा की है। उन्होंने ये भी कहा था कि बहुत लोग चाहते हैं कि वो लोकसभा का चुनाव लड़ें।
वहीं, रॉबर्ट वाड्रा लगातार कहते रहे हैं कि उन्होंने कोई भी काम कानून के खिलाफ जाकर कभी नहीं किया। एक हथियार कारोबारी से भी संपर्क में रहने के रॉबर्ट वाड्रा पर लगातार आरोप लग चुके हैं। बहरहाल, अब देखना ये है कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनने की रॉबर्ट वाड्रा की चाहत पूरी होती है या नहीं।