Monday, March 31, 2025

Rohini Court: रोहिणी कोर्ट मे हुई ताबड़-तोड़ फायरिंग, तीन बदमाश हुए ढेर

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी अदालत  में बदमाशों से न सिर्फ डर  का माहौल हो गया, बल्कि इस वाक्या  के बाद से कहीं न कहीं पुलिस भी इस गफलत  में पड़ गई है, कि आखिर ये हुआ क्या। क्योंकि सरेआम  रोहिणी कोर्ट में जो घटना घटी वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। जहां एक तरफ पुलिस इनामी बदमाश को पेशी के लिए अदालत  ला रही थी, तो वहीं दूसरी उसके विरोधी दल  के बदमाशों ने गोलियों से उसे भून दिया । इस मुठभेड़  में चार लोगों की मौत  की खबर आ रही है। वहीं इस  पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

प्रशासन की माने तो टिल्लू गैंग ने जितेंद्र गोगी की हत्या की है। वहीं इस घटना के वक्त  बदमाश राहुल और उसके  साथ एक और बदमाश को स्पेशल सेल ने थेर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि राहुल पर 50 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने तीन हमलावरों को भी ढेर किया है | 

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने रोहिणी में शुक्रवार को हुई   घटना का जिक्र करते हुए है बताया कि, जब गैंगस्टर गोगी को अदालत  में सुनवाई के लिए ले जाया जा रहा था। तभी दो बदमाशों  ने उस पर गोलियां चलाईं। जिसमें जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया । उनमें से एक बदमाश  पर 50,000 रुपये का इनाम था।

महिला वकील भी घायल

पुलिस ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि कोर्ट नंबर 206 के बाहर रोहिणी कोर्ट में गोलियां चलीं  है। अपराधियों  ने अखिल गोगी को निशाना बनाया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस घटना के समय  पुलिस बल ने क्रॉस फायरिंग की, जिसमें दो हमलावरों को गोली लगी और दोनों  ही मौके पर ढेर हो गए। बता दें कि बदमाशों ने वकील की पोशाक पहने हुए थे । घटना में एक महिला वकील को भी चोट आयी है |  पुलिस की मानें तो बदमाशों ने  ने करीब 35 से 40 राउंड फायरिंग की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles