भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत ने कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। इस शतक के साथ रोहित ने एक खास उपलब्धि हासिल की है।
रोहित ने इस मैच की पहली पारी में 221 गेंद में 10 चौकों और दो सिक्स की मदद से 103 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ रोहित ने लंबे समय से चले आ रहे रनों के सूखे को खत्म किया और टेस्ट क्रिकेट में अपने 3500 रन पूरे किए। इसी के साथ रोहित क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 3500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं।
कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट में 8515 रन, वनडे में 12898 रन और टी20 में 4008 रन बनाए हैं। कोहली के बाद अब रोहित शर्मा भी इस ग्रुप में शामिल हो चुके हैं। रोहित ने टेस्ट में 3540 रन, वनडे में 9825 रन और टी20 में 3853 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इस मैच में रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल संग 229 रन की साझेदारी की।
इसी के साथ यह जोड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन की साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है। दोनों ने संजय बांगड़ और वीरेंद्र सहवाग की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साल 2002 में सहवाग और बांगड़ ने पारी की शुरुआत करते हुए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 201 रनों की साझेदारी बनाई थी। इसके अलावा रोहित-यशस्वी वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 2006 के बाद शतकीय साझेदारी करने वाले पहले सलामी जोड़ी बने।