Rohit Sharma: इंडिया बनाम इंग्लैंड SF मुकाबले में भारत के लिए गुड न्यूज, रोहित शर्मा हुए फिट

Rohit Sharma: इंडिया बनाम इंग्लैंड SF मुकाबले में भारत के लिए गुड न्यूज, रोहित शर्मा हुए फिट

टीम और इंग्‍लैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल से एक दिन पूर्व  समर्थकों के लिए गुड न्यूज आई है. कैप्टन रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और वृहस्पतिवार को होने वाले नॉकआउट मैच के दौरान टीम के साथ ग्राउंड पर मौजूद रहेंगे. हिटमैन अभ्यास सत्र के दौरान कलाई में गेंद लगने से जख्मी हो गए थे. जिसको लेकर चर्चा थी कि वो इस महत्वपूर्ण  मुकाबले में प्रतिभाग नही कर पाएंगे.  कप्तान रोहित शर्मा आज एडिलेड में बैटिंग प्रैक्टिस करते  हुए नजर आए.

मंगलवार यानी बीते कल नेट प्रेक्टिस के दौरान थ्रो डाउन के जरिए हिटमैन बैटिंग प्रेक्टिस कर रहे थे. यह ऑप्टिनल सेशन था. कप्तान ने इसका हिस्सा बनने का फैसला लिया थ. इस दौरान बॉल उनकी कलाई पर जा लगी. दर्द से कराह रहे रोहित शर्मा का तत्काल मेडिकल टीम ने प्राथमिक इलाज किया. रोहित शर्मा ने एक बार फिर बैट पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन मात्र एक बॉल खेलकर वो आगे इसे जारी नहीं कर पाए. इसके पश्चात रोहित मेंटल एंड कंडीशनिंग कोच पैडी अपटन के साथ वक्त बिताते दिखे.

टी20 विश्व कप 2022 के दौरान हिटमैन आउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं. उन्‍होंने इस दौरान मात्र  एक हाफ सेंचुरी लगाई है. यही कारण है कि वो एडिशनल नेट सेशन का पार्ट बनकर अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं. दिन का अंत होने से पहले रोहित फिर अभ्यास के लिए लौटे और एहतियात बरतते हुए हल्‍के शॉट खेलते दिखाई दिए. इंडिया को अपना सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को इंग्‍लैंड के विरुद्ध खेलना है.

Previous articleकरीना कपूर-कृति सेनन और तब्बू ‘द क्रू’ मे एक साथ नजर आएंगी, हॉट फोटोशूट के साथ हुई घोषणा
Next articleबीएसपी के पूर्व एमएलए के 35 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, 100 करोड़ की अघोषित आय को कराया गया सरेंडर