ट्रेडमिल पर लगातार 12 घंटे दौड़कर तय की 68 KM दूरी, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

अगर पूछा जाए कि ट्रेडमिल पर आप कितने मिनट तक दौड़ सकते हो? तो अधिकतर लोग जवाब देंगे कि ज्यादा से ज्यादा 20-30 मिनट. कुछेक लोग 1 घंटा भी दौड़ सकते हैं, लेकिन जब आपको पता चले कि एक शख्स ने 12 घंटे तक ट्रेमिडल पर दौड़कर 65 किलोमीटर की दूरी तय की है…ये बात आपको चौंका सकती है, लेकिन हकीकत यही है. इस कारनामे को ओडिशा के राउरकेला में रहने वाले एक शख्स ने करके दिखाया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

ट्रेडमिल पर 12 घंटे दौड़ के 65 किलोमीटर दूरी तय करने वाले शख्स का नाम सुमित कुमार सिंह है, जिन्होंने इस विश्व रिकार्ड के साथ अपना नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज करा लिया है.

Guinness World Record

सुमित कुमार सिंह ने 12 मार्च को सुबह 8:15 बजे से रात 8:20 बजे तक ट्रेडमिल पर रनिंग की. इसका पूरा वीडियो शूट किया. बसंती पाठागर परिसर सुमित की रनिंग का वीडियो जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर अपलोड किया गया तो सभी चौंक गए. वीडियो की पुष्टि की गई, जिसके बाद सुमित को इस विश्व रिकार्ड का एक प्रमाणपत्र भी मिला है.

सुमित कुमार सिंह की उम्र 34 साल है. वो राउरकेला की बसंती कॉलोनी में रहते हैं. उनकी शादी हो चुकी है, घर में मां-पिता, पत्नी और 2 साल का बेटा भी है. सुमित लगातार ट्रेडमिल पर दौड़ते रहे, इस दौरान उन्होंने मशीन को हाथों से छुआ तक नहीं.

गिनीज बुक की तरफ से मिले प्रमाण पत्र में साफ-साफ लिखा है कि “12 घंटे (पुरुष) में मैनुअल ट्रेडमिल पर सबसे बड़ी दूरी 68.04 किमी (42.27 मील) है. इसे 12 मार्च 2024 के दिन राउरकेला के सुमित कुमार सिंह ने पूरा किया है.’

सुमित कुमार सिंह इससे पहले ट्रैक पर 12 घंटे और 24 घंटे दौड़ लगा चुके हैं. 12 घंटे में उन्होंने 102 किलोमीटर का सफर तय किया था. इसके अलावा 24 घंटे दौड़कर 161 किमी की दूरी तय की थी. खास बात ये है कि सुमित के नाम 30 दिनों में सबसे ज्यादा मैराथन दूरी तय करने का विश्व रिकॉर्ड भी है, जो उन्होंने 2023 में बनाया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles