रॉयल एनफील्ड ने लांच की अपनी नई बाइक Guerrilla 450, जान लें कितनी है कीमत

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस प्रीमियम रोडस्टर शेरपा 450 प्लेटफॉर्म पर बनाया है। रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को 2,39,000 रुपये (एक्स-शोरूम)  शुरुआती कीमत पर पेश किया है। यह बाइक तीन वैरिएंट- एनालॉग, डैश और फ्लैश में उपलब्ध है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही बाइक की एक्सेसरीज भी पेश किए हैं। इनमें इंजन गार्ड, अर्बन सीट्स और एक नया क्रॉसरोडर राइडिंग जैकेट भूी शामिल है। कंपनी ने शहर की सवारी और लंबी यात्राओं दोनों के लिए इस बाइक को उपयुक्त बताया है। कंपनी ने इसकी हैंडलिंग और परफॉर्मेंस पर विशेष फोकस किया है। बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है। टेस्ट राइड और खुदरा बिक्री 1 अगस्त, 2024 से शुरू होगी।

गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) बाइक में 452cc का इंजन है जो 40PS और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में अलग-अलग राइडिंग कंडीशन के लिए डायनेमिक चेसिस ऑप्शन और कई राइडिंग मोड दिए गए हैं। गुरिल्ला 450 छह रंग विकल्पों में उपलब्ध है। खबर के मुताबिक, बाइक में आगे और पीछे के टायर 17-इंच के हैं, जिनकी प्रोफाइल क्रमशः 120/70 और 160/60 है। ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिलीमीटर है, जबकि वजन 191 किलोग्राम है। गुरिल्ला 450 में 11-लीटर का फ्यूल टैंक है।

बाइक में टॉप-एंड वेरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले है। लोअर-स्पेक गुरिल्ला 450 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है, जिसे ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। रोडस्टर में USB-C चार्जिंग पोर्ट और राइडिंग मोड भी दिए गए हैं।

हर वैरिएंट की जान लें कीमत

एनालॉग वैरिएंट:

स्मोक सिल्वर: 2,39,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
प्लेया ब्लैक: 2,39,000 रुपये (एक्स-शोरूम)

डैश वैरिएंट:
प्लेया ब्लैक: 2,49,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
गोल्ड डिप: 2,49,000 रुपये (एक्स-शोरूम)

फ्लैश वैरिएंट:
येलो रिबन: 2,54,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
ब्रावा ब्लू: 2,54,000 रुपये (एक्स-शोरूम)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles