Lockdown में ऐसे रखें अपनी Royal Enfield का ध्यान, भूलकर भी न करें ये गलती

नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से सभी का अपने घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है। इस स्थिति का असर आपके वाहनों पर भी पड़ सकता है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान आपके वाहनों का इस्तेमाल न के बराबर हो रहा है। ऐसे में बिना उपयोग हुए लंबे समय पर वाहन खड़े रहने से उसके खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

इसी को देखते हुए हाल ही में Royal Enfield ने अपने वारंटी और फ्री सर्विलिंग बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं। इनके जरिए आप लॉकडाउन में भी अपनी बाइक की सेफ्टी का पूरा ध्यान रख सकते हैं।

Royal Enfield का ऐसे रखें ध्यान

रॉयल एनफील्ड ने अपनी गाइडलाइंस में साफ कहा है कि हमेशा अपनी बाइक को किसी मजबूत फर्श पर सेंटर स्टैंड पर भी खड़ा करें।

हर रोज अपनी बाइक को एक ही जगह पर खड़ा करने से भी बचना चाहिए।

हर दो-तीन दिन में अपनी बाइक को 2-4 किलोमीटर जरूर घुमाएं, ऐसा करने से बाइक का मूवमेंट बरकरार रहेगा।

दो-तीन दिन में बाइक को स्टार्ट करना भी जरूरी है।

बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स जैसे हेडलैंप आदि को 1-2 दिन में चेक करते रहें।

फ्यूल टैंक को भी खोलकर एक-दो दिन में जरूर देख लें।

ध्यान रहे, बाइक का फ्यूल टैंक भी खाली नहीं होना चाहिए।

बाइक को हफ्ते में एक बार पानी से जरूर धुलें और किसी साफ कपड़े से उसे साफ कर लें।

गलती से भी बाइक को धूप में न खड़ी करें।

कभी भी बाइक को चेक करते समय एक्सलेटर को एक बार में तेजी से न चलाएं, ऐसा करने से बाइक के एग्जॉस्ट की आवाज पर असर पड़ता है।

ऑयलिंग का जरूर ख्याल रखें। चेन स्पॉकिट, ब्रेक और लीवर इत्यादि में भी ऑयलिंग जरूर करें।

इग्निशन के छेद को कवर करके ही बाइक को धोएं। ऐसा करने से चाबी वाले होल में पानी नहीं पहुंचेगा और इससे स्टार्ट करते वक्त परेशानी नहीं होगी।

बाइक को कवर करके ही पार्क करें, इससे धूल मिट्टी की संभावना नहीं होगी।

गर्मियों का मौसम है, इसलिए बाइक की चेन पर क्लीनर और ग्रीस का इस्तेमाल जरूर करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles