प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं दिया रोजगार का तोहफा

PM मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं दिया रोजगार का तोहफा

आज देशभर के 44 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। इस दौरान, उन्होंने 70 हजार से अधिक युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे। लोकसभा चुनाव होने में अब 10 महीने से भी कम वक्त बचा है ऐसे में इससे पहले पीएम लगातार जनता को रोजगार की सैगात दे रहे हैं। इसी क्रम में विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती हुए युवाओं को पीएम मोदी ने रोजगार का तोहफा दिया है।

नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम में पीएम ने अपने संबोधन में कहा- आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। युवाओं को सरकारी नौकरी में आना बहुत बडा अवसर है। आपको देश का नाम रोशन करके दिखाना है। आपलोग पूरी ईमानदारी से कम कीजिए, लोगों के हिट में काम कीजिए, जनता ईश्वर का रूप होती है। उनके लिए प्रणाली को सुगम बनाइए। आगे उन्होंने यह भी कहा कि भारत 9 सालों में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है और बहुत ही जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।

बता दें कि, सरकार से विपक्षी पार्टियां बेरोजगारी पर खूब सवाल उठाती है, यह सवाल उठाना सही भी है। इसी को टैकल करने के लिए सरकार ने पिछले साल 22 अक्टूबर को देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य से रोजगार मेले का पहला चरण शुरू किया था। इसी कड़ी में वे अभी तक 432000 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दे चुके हैं।

Previous articleअरुणाचल: तवांग में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता रही
Next articleIMD की चेतावनी, अगले 2 दिनों तक इन यूपी के इन शहरों में होगी भयंकर बारिश!