देश के पीएम नरेंद्र मोदी ‘रोजगार मेला’ आयोजन में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए । इस दौरान नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में सभी नए नियुक्तियों के लिए कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल – ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71,056 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। केंद्र सरकार की कोशिश है कि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में रिक्त पड़े पदों को डेढ़ वर्ष के भीतर भर दिया जाए।
Prime Minister Narendra Modi distributes 71,056 appointment letters to newly inducted recruits of Rozgar Mela. pic.twitter.com/xZo0BWgXbp
— ANI (@ANI) November 22, 2022
रोजगार मेले में आयोजित इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार मेले के जरिए से नियुक्ति पत्र देने का ये कैंपेन ऐसे ही अनवरत चलता रहेगा। भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस नेशन की सबसे बड़ी ताकत हैं। अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में अधिक से अधिक उपयोग में आए, इसे केंद्र सबसे अधिक प्राथमिकता दे रही है।
पीएम मोदी ने जून में केंद्र सरकार के सभी मिनिट्री और डिपार्टमेंट्स को इस दिशा में कार्य करने के लिए कहा था। दीपावली पर आयोजित हुए रोजगार मेले में सम्पूर्ण देश से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिया गया था।
In front of the rest of the people of the country, all of you who are going to shoulder this new responsibility, are being appointed as a representative of the Central Government in a way: Prime Minister Narendra Modi at Rozgar Mela pic.twitter.com/dwJL6GHgZS
— ANI (@ANI) November 22, 2022
इनमें ग्रुप-A ग्रुप-B (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप-c की नियुक्तियों के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल, उपनिरीक्षक, आरक्षी, कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी), स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, रेलवे एमटीएस जैसे पद सम्मिलित थे।