11 जनवरी को आएगी RRB Group D answer key, जल्द आ सकते हैं रिजल्ट
जल्द ही आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की उत्तर कुंजी आने वाली है. आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी अभ्यर्थियों के लिए इंतजार बहुत जल्द खत्म हो सकता है क्योंकि कल यानि 11 जनवरी को
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो सकती है और जैसे ही ये उत्तर कुंजी जारी होगी हो सकता है कि उसके 15 दिनों बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.
खबरों के मुताबिक रेलवे ग्रुप डी उत्तर कुंजी 11 जनवरी को जारी होगी. आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 17 सितंबर 2018 से 17 दिसंबर 2018 तक सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) आयोजित किए थे और हाल में आरआरबी अधिकारी अंगराज मोहन ने बताया है कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी 11 जनवरी को जारी की जा सकती है.
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी 11 जनवरी को जारी होने के बाद कोई भी उम्मीदवार किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करवा सकेंगे. इसके लिए उन्हें 7 दिन का समय दिया जाएगा साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा कि आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट फरवरी में जारी किया जा सकता है और सभी उम्मीदवार अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी व जन्मतिथि की मदद से आंसर-की चेक कर सकेंगे.
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली थी जिसमें 63 हजार पदों पर भर्ती के लिये इस परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. अब इन सभी उम्मीदवारों को तीन महीने तक देश के विभिन्न केंद्रों पर चली ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा की उत्तर कुंजी और रिजल्ट के जारी होने का इंतजार है और जो उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी में पास होंगे, उन्हें पीईटी
परीक्षा में बुलाया जाएगा. पीईटी परीक्षा का शेड्यूल रिजल्ट के बाद जारी होगा.