Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय रेलवे ने कई नए प्रोजेक्ट्स की शुरुवात की हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस वर्ष 57,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के रेल प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति मिली है. इस साल के लिए 7565 करोड़ रुपये का अभिलेख आवंटन किया गया था. कार्य तेजी से जारी है. हम हर रोज 12 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाएंगे. वैष्णव ने कहा कि राजस्थान के 8 बड़े रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट किया जा रहा है. सात रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है
केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे में पूरी तरह से बदलाव ला रहे हैं. पहले किसी भी स्टेशन पर आप जाओ तो नाक बंद करनी पड़ती थी परंतु अब आपको सभी रेलवे स्टेशन बेहद स्वच्छ मिलेगा. वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी देश भर में 50 जगहों पर युवाओं को 75,000 से ज्यादा रिक्रूमेंट लेटर देंगे. केंद्र सरकार के सभी मिनिस्ट्रीज को मिलाकर आज 75000 रिक्रूमेंट लेटर दिए जा रहे हैं. आगामी कुछ माहों में 10 लाख से ज्यादा नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे
New projects have been taken up for Rajasthan (in Railway sector). Projects worth over Rs 57,000 cr have been sanctioned. There was a record allocation of Rs 7,565 cr for this yr. Work sped up. We'll lay down 12 km of railway tracks per day: Railway Min Ashwini Vaishnaw in Jaipur pic.twitter.com/KepiOlajAj
— ANI (@ANI) October 22, 2022
वैष्णव ने आगे कहा कि राजस्थान में रेल प्रोजेक्ट्स का कार्य तीव्रता से जारी है. उन्होंने कहा कि राज्य में रेल ट्रैक बिछाने का कार्य तेजी से किया जाएगा. अश्वनी वैष्णव ने यह जानकारी जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. रेल मंत्री जयपुर में सेंट्रल गवर्मेंट के डिपार्टमेंट के 450 उम्मीदवारों को रिक्रूमेंट लेटर सौंपने आए थे. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया,राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा भी आयोजन में शामिल हुए