कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत की जीत और सरकार बनाने के बाद कांग्रेस अपने चुनावी वादों को पूरा करन में जुटी है। शपथ ग्रहण के दिन ही पांच बड़े चुनावी वादों को पूरा करने के बाद अब राज्य सरकार कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी है। इस बीच कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे का एक बड़ा बयान सामने आया है। बुधवार को प्रियांक खरगे ने कहा कि यदि राज्य की शांति भंग हुई तो बजरंग दल और आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने बुधवार बजरंग दल और आरएसएस को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री प्रियांक ने दोहराया, अगर राज्य की शांति भंग होती है तो उनकी सरकार बजरंग दल और आरएसएस जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगा देगी, और यदि भाजपा नेतृत्व को यह अस्वीकार्य लगता है, तो वे पाकिस्तान जा सकते हैं।
प्रियांक खरगे ने कहा कि हमने कर्नाटक को स्वर्ग बनाने का वादा किया है। अगर शांति भंग होती है तो हम विचार भी नहीं करेंगे कि यह बजरंग दल है या आरएसएस है। जब भी कानून हाथ में लिया जाएगा, प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार हम बजरंग दल और आरएसएस सहित किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाएंगे।
बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खड़गे ने आगे कहा कि अगर भाजपा को परेशानी हो रही है तो उन्हें पाकिस्तान जाने दें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार हिजाब, हलाल कट और गोवध कानूनों पर प्रतिबंध को वापस लेगी। कुछ तत्व समाज में कानून और पुलिस के डर के बिना खुलेआम घूम रहे हैं। यह ट्रेंड तीन साल से चला आ रहा है।